अलग अलग हादसों में तीन की मौत

जोधपुर, शहर एवं इसके आस पास पिछले 24 घंटों में हुए अलग-अलग हादसों में तीन की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए है।

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि कलाल कॉलोनी निवासी गुलाबचंद खींची पुत्र मूलचंद खींची ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मेवी ने भूलवश पानी की बोतल की जगह तारपीन का तेल पी लिया। तबीयत बिगड़ऩे पर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई।

सूरसागर पुलिस के अनुसार बेलदार बस्ती कालीबेरी निवासी ढल्लाराम पुत्र दुर्गाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि सुबह के समय लूणी देवी की तबीयत खराब हो गई। तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के बीच दम तोड़ दिया। खेड़ापा के हतुण्डी निवासी धर्माराम पुत्र गिरधारीराम जाट ने खेड़ापा पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गांव की सरहद से बाइक पर निकल रहा था। तब एक वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews