Doordrishti News Logo

बाइक सवार बदमाशों ने पर्स लूटा, पर्स में थी 25 हजार की नगदी

जोधपुर, शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 8 स्थित सामुदायिक भवन के निकट स्कूटी पर जा रही मां बेटी से पर्स की लूट हो गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी की सीट में मां बेटी के बीच रखा पर्स उड़ाया। पीछा भी किया मगर लुटेरे हाथ नहीं लगे। रात का समय होने से सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार आते दिखे है। मगर उनकी पहचान नहीं हो पा रही।

कुड़ी पुलिस ने बताया कि मूलत: सांचोर के बलवाना की ढाणियां हाल कुड़ी सेक्टर 8 ए 46 में रहने वाली भारती पत्नी भंवरलाल विश्रोई की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह रात में अपनी बेटी के साथ स्कूटी से घर की तरफ लौट रही थी। मां बेटी के बीच में सीट पर उनका पर्स रखा था। तब सामुदायिक भवन रोड पर सेक्टर 8 पर पीछे से आई एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पर्स को झपट कर ले भागे। उनका पीछा भी किया गया। मगर वे हाथ नहीं लगे। पर्स में 20-25 हजार की नगदी, मोबाइल और जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब लुटेरों की तलाश आरंभ की है। मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को जांचा जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews