मंदिर दर्शन कर लौट रही महिला के गले से चेन झपटी

जोधपुर, शहर के उदयमंदिर पुलिस थाना क्षेत्र मिर्धा सर्किल के समीप मंदिर दर्शन कर घर को लौट रही महिला के गले पर बाइक सवार लुटेरे ने झपटा मारा और डेढ़ तोला वजनी चेन लूट कर ले गया। पीडि़ता ने इस बारे में थाने में केस दर्ज करवाया है। रात को भी जालोरी गेट एरिया में एक वारदात करने का प्रयास किया गया। फिलहाल पुलिस ने इसमें प्रकरण दर्ज होने से इंकार कर दिया।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि वीरदुर्गादास कॉलोनी पावटा बी रोड की रहने वाली आरती आर डागा पत्नी वीरेंद्र सिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह पावटा स्थित कचहरी भवन के पीछे मिर्धा सर्किल के समीप बालाजी मंदिर के दर्शन कर लौट रही थी। तब पीछे से आए एक बाइक सवार युवक ने गले पर झपटा मारकर सोने की चेन लूट ले गया। पुलिस ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक अपाची बाइक पर दिखा है। अब इस बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews