Doordrishti News Logo

साल भर से फरार हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार,प्रोपर्टी के लिए धमकाने का था आरोप

जोधपुर, कमिश्ररेट की स्पेशल टीम ने साल भर से फरार चल रहे एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे सरदारपुरा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू के साथ मिलकर प्रोपर्टी को खाली करवाने के बात को लेकर एक व्यक्ति को जान की धमकी दी थी। अभियुक्त से अब सरदारपुरा पुलिस पूछताछ में जुटी है।

सीएसटी प्रभारी भरत रावत ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि हार्डकोर अपराधी पीपाड़ शहर के रामड़ावास हाल राजीव गांधी कॉलोनी देवनगर निवासी फगलूराम उर्फ बबलू पुत्र अर्जुनराम विश्रोई सरदारपुरा सी रोड स्थित एक होटल के पास में स्कार्पियो में सवार है। इस पर सीएसटी के एएसआई प्रकाशराम, हैडकांस्टेबल गंगासिंह, कांस्टेबल इमरान,थानाराम,तेजाराम,शैतानाराम, प्रेमाराम एवं विशनाराम की टीम ने उसे होटल के नजदीक से गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त किया।

प्रभारी भरत रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सरदारपुरा थाने में प्रोपर्टी खाली करवाने के लिए एक व्यक्ति को जान की धमकी का आरोप है। उसके खिलाफ सरदारपुरा थाने में इस बाबत केस दर्ज हो रखा है। वह हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू का सहयोगी रहा है। आरोपी फगलूराम उर्फ बबलू के खिलाफ मारपीट,लूट,हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में सात केस दर्ज हो रखे हैं। पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की तरफ से हार्डकोर अपराधियों और वांछितों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगाई के दिशा निर्देश पर डीसीपी क्राइम राजकुमार चौधरी के सुपरविजन में टीमें कार्य कर रही हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews