फर्जी रिपोर्टर प्रोपर्टी डिलिंग का कारोबार भी करता, पुलिस खंगाल रही बैंक खाते

  • मॉडल के सुसाइड प्रयास का मामला
  • बुधवार को किया जाएगा कोर्ट में पेश

जोधपुर, शहर के माता का थान इलाके में मॉडल युवती के आत्महत्या के प्रयास के प्रकरण में गिरफ्तार फर्जी रिपोर्टर और उसकी महिला मित्र अभी पुलिस अभिरक्षा में है। इन्हें 9 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर पुलिस मुख्य आरोपी के बैंक खातों के बारे में पड़ताल में जुटी है। उसके तीन चार खाते बताए जाते हैं। मगर उसमें हनी ट्रेप संबंधी किसी प्रकरण में कितनी राशि जमा हुई है, पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है।

आरोपी प्रोपर्टी का कारेाबारी भी है। जमीन खरीदफरोख्त को लेकर फिलहाल कोई धोखाधड़ी जैसा मामला भी सामने नहीं आया है। जांच अधिकारी एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि उसके तीन चार खाते होना सामने आ रहा है। मगर इसमें हनी ट्रेप से संबंधित कितनी और कहां से राशि जमा हो पाई है इसकी तस्दीक की जा रही है। वह प्रोपर्टी का भी कारोबारी है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गत 30 जनवरी को माता का थान क्षेत्र की युवती मॉडल ने रातानाडा स्थित एक होटल की आठवीं मंजिल से कूद कर जान देने का प्रयास किया था। वह कार के पिछले हिस्से पर गिरने से उसके एक पैर में फ्रेक्चर हो गया था। बाद में उसके भाई ने उदयपुर के अक्षत शर्मा और दीपाली नाम की लड़क़ी के खिलाफ ब्लैक मेलिंग का केस दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस गत सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर जोधपुर लाई थी। यह लोग उसे अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर रहे थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews