15 दिन में कोरोना संक्रमण के साढ़े छह हजार से ज्यादा केस
जोधपुर, नया साल लगने के साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ता रहा है। प्रथम पखवाड़े में ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े छह हजार से ज्यादा हो गया है। कोरोना के नए वेरियंंट ओमिक्रॉन का भी आंकड़ा बढ़ा है। पंद्रह दिनों में शहर में कोरोना से तीन मौत भी हो गई है। बढ़ते कोरोना के बीच राज्य सरकार ने शनिवार रात से सोमवार की सुबह पांच बजे तक वीकेंड कर्फ्यू घोषित किया था।
शहर में कोरोना की तीसरी लहर पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। जोधपुर में रविवार को 909 नए मरीज सामने आए। तेजी से फैल रहे कोरोना ने इस माह के पहले पंद्रह दिन में ही 6,766 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। जोधपुर में संक्रमण दर भी बेहद अधिक बनी हुई है। अमूमन हर पांचवा व्यक्ति संक्रमित निकल रहा है। 597 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। जोधपुर में एक्टिव मरीजों का ग्राफ भी तेजी से ऊपर उठता जा रहा है। अब जोधपुर में 4,344 एक्टिव मरीज है। जोधपुर में 1,919 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। ठीक होने वालों से 98 संक्रमित होम आइसोलेशन में ही रहे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews