पुलिस पब्लिक के बीच दोस्ताना व्यवहार जरूरी-पुलिस आयुक्त
जोधपुर, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने पुलिस और आम जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने में आम जनता एवं पुलिस प्रशासन के बीच मित्रता की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता कायम करने को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना व्यवहार जरुरी है। अपराधियों पर नकेल कसने में पब्लिक-पुलिस का साथ होना जरूरी है। अपराधियों द्वारा समाज में फैलाए जा रहे दुष्प्रभावों को निष्प्रभावी बनाने के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को पुलिस का साथ देना चाहिए। इससे पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी मिटती है। पुलिस के प्रति भ्रांतियां भी दूर होती है। समाज में तरक्की तभी संभव है जब समाज अपराध मुक्त हो।
उन्होंने गुरूवार को सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की टीम से मुलाकात करते यह बात कही। इस अवसर पर पुलिस पब्लिक मित्रता के चलते जन सहभागिता निभाने के लिए आगे आने के साथ-साथ आवश्यक सुझाव भी जनहित में दिए। सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि जनसंख्या और विकसित एरिया बढऩे के साथ लगातार सामने आ रहे कई तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पब्लिक मित्रता और सामाजिक समरसता के आधार पर सकारात्मक सोच के चलते सुधार की गुंजाइश को ध्यान में रखकर पुलिस के साथ जन सहभागिता निभाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर जोस मोहन से टीम ने मुलाकात कर आवश्यक सुझाव दिए हैं।
ये सुझाव दिए पुलिस को
घरों में रखे जाने वाले नौकर एवं किरायेदारों की व्यापक जानकारी संबंधित पुलिस थानों में लेने व देने से लेकर कुछ ट्रैफिक पॉइंट पर समय बढ़ाने,स्कूली विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं अभियान चलाकर निर्धारित उम्र के बच्चों के लाइसेंस बनाने,यातायात के बढ़ते दबाव के चलते पैरेलल रास्ते से ट्रैफिक निकालने,फायरिंग व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त को मजबूत करने,प्रत्येक वार्ड में पुलिस मित्र योजना के आधार पर जन सहभागिता का लाभ लेने, हर थाना क्षेत्र में कोरोना काल की तरह स्थाई रूप से पुलिस मित्र बना कर उनसे जानकारी जुटाने,जोधपुर के सभी कॉलोनियों और मोहल्लों में जन सहभागिता से क्षेत्रीय पार्षदों और भामाशाहों का सहयोग लेते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ट्रैफिक पॉइंट पर दुपहिया और चार पहिया वाहन की व्यवस्था अलग-अलग रखने,भीड़ भरे इलाकों में पुलिस का व्यापक जाब्ता तैनात करने व संदिग्धों पर नजर रखने के साथ स्मैक का सेवन करके अपराध कारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के सुझाव दिए गए।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
हस्तीमल सारस्वत, प्रवीण मेढ़,ललित सुराणा,दौलत सिंह सांखला,दीपक जोशी आदि मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews