विभिन्न मांगों को लेकर मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

जोधपुर,भवन निर्माण एवं अन्य सनिर्माण डॉ भीमराव अम्बेडकर श्रमिक यूनियन ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। मजदूरों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नही मानी गई तो यह धरना यहां लगा ही रहेगा। मजदूर यूनियन की प्रमुख मांग है कि जोधपुर श्रम आयुक्त को जल्द से नियुक्त किया जाये। शुभ शक्ति सहायता पिछले वर्षों से बन्द है। उसे तुरन्त चालू किया जाए। मृत्यु सहायता जब से पेंडिंग है उसका तुरन्त निस्तारण किया जाये।

छात्रवृत्ति सहायता जो पेंडिंग है जो फ्रदर जांच में है उन्हें जल्द निस्तारण कर मजदूर लेबर कार्ड, सिलोकोसिस बीमारी से ग्रस्त उन्हें तत्काल सहायता दी जाए। 19 जून से 30 अगस्त तक की स्कीम फाईलों की सीबीआई जांच की जाए। लेबर कार्ड जिनको जारी हुआ उनकी 2018 से 2021 तक इन्स्पेक्टर जांच कर निस्तारण किया जाये। जनकल्याणकारी योजना में ऑनलाइन आवेदन किये है उनका रिजेक्ट होने पर वापिस रीओपन करे एवं फार्म भरने का मौका दूबारा देवें।

विभिन्न मांगों को लेकर मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

इस धरने में राजेन्द्र गहलोत सासंद, धनराज मकवाना, यूनियन अध्यक्ष श्यामलाल, उपाध्यक्ष रामलाल,मलाल बरवड, सचिव रामनारायण बाणिया, पृथ्वीराज लावा, दिनेश चौहान, छगनलाल राठौड़, ओमप्रकाश चुनिया, राजू नायक, किशन लावा, कैलाश जयपाल, लियाकत तुल्ला, अब्दुल वहाब बाबुभाई, सलिम भाई, सिकन्दर, मदनलाल, हरिश जयपाल, देवीलाल, वन्दना जोशी, रामेश्वरी, सीता, चम्पा, कुशुम सुगन, कौशल्या, देवाराम दमाराम प्यारेलाल सोलकी, समीर, गोविन्दसिंह, युसुब, खेमचन्द, जोगचन्द, अशोक खारवाल, राजेश, रमेश पंवार, लक्ष्मण बनिया, विष्णु, लक्ष्मण सिमार, श्यामलाल प्रजापत, अमृतलाल मोयल, मोहम्मद सलमान, मंसूर खान, पुरखाराम, मोहम्मद साबिर, सुरेश कुमार, मोहनदास, मुरलीराम, चैनाराम, राजुराम, राणाराम, गौरीशंकर, इकबाल, ओमाराम पुखराज सादीक खान, धन्नाराम, महेन्द्र, रामनिवास प्रजापत, भंवरलाल, भरत सोलंकी मोतीलाल, छगनालाल, मैराराम, पुरण मेघवाल, बाबुलाल, श्यामलाल मेहडा, छोटूराम सोलंकी, अम्बाराम, गोपाल जिंगर आदि लगभग 150 मजदूर धरने में शामिल हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews