Doordrishti News Logo

सिम अपडेट के नाम पर खाते से निकाले 9.39 लाख

  • साइबर क्राइम
  • सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी की जमा पूंजी शातिर ने किया साफ

जोधपुर, साइबर क्राइम नहीं रूक रहा। लगातार शातिर किसी ना किसी बहाने लोगों से ठगी करने में लगे है। अभी दो दिन पहले ही रिटायर्ड बैंंककर्मी के खाते से डेढ़ लाख रूपए उड़ाए गए तो अब फिर एक सरकारी सेवा से निवृत वृद्ध को सिम अपडेट के नाम पर ठग लिया गया। उनके रिटायर्डमेंट की जमा पूंजी 9.39 लाख से ज्यादा की रकम शातिर ने साफ कर दी। गूगल पर एनीडेस्क ऐप डाउन लोड करवा वारदात को अंजाम दिया। घटना 4 दिसम्बर की है। बैंक से स्टेटमेंट निकालने के बाद पता लगा। पीडि़त वृद्ध बुधवार को प्रतापनगर थाने पहुचे और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने अब इसमें अनुसंधान आरंभ किया है।

प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि कमला नेहरू नगर द्वितीय विस्तार योजना सी-103 में रहने वाले राजकुमार जोशी पुत्र रामेश्वरदत्त जोशी सरकारी सेवा से निवृत हैं। उनका एक बैक एकाउंट खांडा फसला स्थित एसबीआई में आया है। वे बीएसएलएन की सिम को यूज में लेते हैं। मगर काफी समय से सिम का काम नहीं लेने पर वह बंद सी हो गई और मैसेज आने बंद हो गए थे। तब 3 दिसम्बर को एक नंबर से मैसेज मिला कि सिम बंद हो गई है और आप उसे 24 घंटे में रिचार्ज करें अन्यथा सिम ब्लॉक कर दी जाएगी। इस पर मैसेज भेजने वाले एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो वह बंद मिला। तीन चार दफा फोन कर प्रयास किया मगर दिए नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया।

इस पर राजकुमार जोशी 4 दिसम्बर को बीएसएनएल कार्यालय जाने वाले थे कि उनके पास एक फोन आया और सिम बंद होने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने कहा कि वे बीएसएनएल कार्यालय जा रहे हैं। तब सामने वाले शख्स ने कहा कि सिम ऑनलाइन ही चालू हो पाएगी। आप फोन पर ही इसे चालू करवाए। इस पर शातिर ने बातों उलझाते हुए उन्हें पहले सिम रिचार्ज के लिए 11 रूपए डालने को कहा। 11 रूपए से रिचार्ज नहीं होने पर उसने कहा कि वे गूगल पर आकर एनीडेस्क ऐप का डाउनलोड करें।

स्क्रीन के अनुसार सामने रखते हुए लिंक्अिप करते रहे। शातिर बातों मेें उलझाते भी रहा और उनके बैंक एकाउंट से 9 लाख 39 हजार 838 रूपए पार कर लिए। रूपए निकलने का मैसेज मिलते ही वे तुरंत एटीएम बैंक कार्यालय पर मिनी स्टेटमेंट निकालने गए। तब तक रकम साफ हो चुकी थी। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि घटना में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। दो दिन पहले ही भगत की कोठी थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड बैंक कर्मी के खाते से डेढ़ लाख रूपए शातिर ने सिम अपडेट के नाम पर निकाले थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews