शादी की खरीददारी के लिए आई महिला के बैग से 3.50 लाख के आभूषण चोरी
जोधपुर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र स्थित त्रिपोलिया बाजार के सुपारी मार्केट स्थित दुकान में खरीदारी के दौरान एक महिला के बैग से लाखों रुपए के आभूषण और 60 हजार रुपए से भरा पर्स चुरा लिया गया। सदर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया गया। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि आरटीओ ऑफिस के पीछे विद्या नगर निवासी सुंदरी पत्नी पाबूराम प्रजापत के भाई की शादी है।
ऐसे में वह अपने पिता व भाई-बहनों के साथ खरीदारी करने के लिए तीन दिसम्बर को त्रिपोलिया बाजार गई थी। वो सुपारी मार्केट की एक दुकान में खरीदारी करने के बाद बिल का भुगतान करने लगी। बैग खोलकर उसमें से पर्स निकालने लगी, लेकिन पर्स नहीं मिला। जो किसी ने भीड़-भाड़ के बीच बैग से चुरा लिया। पर्स में 35 ग्राम सोने के बाजुबंध, तीस ग्राम सोने की तीन अंगूठियां,आभूषण के बिल, साठ हजार रुपए,घर में अलमारी की चाबियां, पुत्री का एटीएम कार्ड और आधार कार्ड व अन्य सामान रखा था। पुलिस पर्स चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews