Doordrishti News Logo

सांसद शेखावत के कार्यालय में चोरों ने लगाई सेंध,डीजिटल कैमरा चोरी, लॉकर के ताले भी तोड़े

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के शास्त्रीनगर स्थित सांसद सेवा केंद्र में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर डीजिटल कैमरा चोरी कर लिया। लॉकर के भी ताले तोड़े गए, मगर उसमें से क्या गया इस बारे में अभी पता नहीं लगा है। सूचना पर शास्त्रीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। कार्यालय के चौकीदार की तरफ से चोरी की रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने बताया कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का एक कार्यालय शास्त्रीनगर ए सेक्टर में सांसद सेवा केंद्र नाम से है।

गुजरी रात यहां का चौकीदार रातानाडा निवासी बालकिशन तबीयत ठीक नहीं होने से देरी से आया था। उसकी ड्यूटी सुबह आठ से शाम आठ बजे तक रहती है। जब वह ड्यूटी पर पहुंचा तो सेवा केंद्र का ताला टूटा मिला। अन्दर अलमारी के भी ताले टूटे पड़े थे। जिसमें से एक डीजिटल कैमरा चोरी हुआ। लॉकर के भी ताले तोड़े गए मगर उसमें से क्या चोरी हुआ इसका अभी पता नहीं लगा है। चौकीदार बालकिशन की रिपोर्ट पर शास्त्रीनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: