शास्त्रीय संगीत की रचना का प्रयोगधर्मी प्रस्तुतीकरण

जयपुर, ग्वालियर घराने की मूर्धन्य गायिका प्रोफेसर सुमन यादव के नए म्यूज़िक एलबम का लोकार्पण किया गया, जिसमें राग ‘जोग’ के ख्याल की बंदिश ‘बनरा बन आये’ प्रस्तुत की है। बंदिश प्रस्तुतिकरण में शास्त्रीय संगीत के सभी मानकों का यथावत उपयोग करते हुए जनसामान्य को संगीत से जोड़ने के उद्देश्य से बहुत सुरुचिपूर्ण एवं कलात्मक दृष्टि के साथ इसे एक प्रयोगात्मक कृति के रूप में प्रस्तुत किया है, जो निश्चय ही अद्भुत एवं अविस्मरणीय बन पड़ा है। प्रयोग धर्मिता के नाम पर इस कृति को संगीत जगत में सदैव याद किया जायेगा। प्रोफेसर सुमन यादव द्वारा लिखित,स्वर रचित एवं गाई गई इस रचना में उनका साथ दिया है डॉ शालिनी गुप्ता व यशवर्धन सिंह यादव ने। इस संगीत रचना का संगीत संयोजन रोहिताश्व गौतम ने किया है तथा ध्वन्यांकन विक्रम यादव का है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews