Doordrishti News Logo

प्रशासन गांव व शहर के संग अभियान की सफलता के लिए पूर्व शिविरों का आयोजन तथा व्यापक प्रचार प्रसार ज़रूरी

जोधपुर, बुधवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में मासिक विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित इस बैठक में जिले के समस्त उपखंड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, विकास कार्यों की प्रगति, बजट घोषणाओं की प्रगति, राजस्थान संपर्क प्रकरणों के निस्तारण तथा प्रशासन गाँवों व शहरों के संग अभियान 2021 आदि अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों की समीक्षा की। इंद्रजीत सिंह ने बैठक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने प्रशासन गाँव व शहर के संग अभियान 2021 की तैयारियों के सम्बन्ध में कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों से 2 अक्टूबर से आरम्भ होने वाले इस अभियान के माध्यम से निष्पादित होने वाले कार्यों की आयोजना बनाने व अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी पूर्व-शिविरों का सुनियोजित कैलेंडर बनाएं और इनका व्यापक प्रचार प्रसार करवाएं ताकि इस अभियान से अधिक से अधिक आम जन जुड़े और लाभान्वित हो सके।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

इंद्रजीत सिंह ने ग्राम सभाओं के स्वरुप तथा उनमें संपन्न की जाने वाली गतिविधियों को पूर्ण करने सम्बन्धी जानकारियां व निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित सभी उपखंड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से सुझाव और समस्याओं को भी सुना। इसी क्रम में राजस्व अधिकारियों तथा अवैध खनन की निगरानी समिति की बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ.राजेश शर्मा ने भी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने बैठक में उपस्थित उपखंड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के उत्कृष्ट सञ्चालन के लिए सराहा साथ ही इस वर्ष वर्षा की कमी से उत्पन्न होने वाली आगामी समस्याओं के लिए पूरी सक्रियता के साथ, उचित समाधान करने के लिए निर्देश दिए। डॉ राजेश ने संपर्क पोर्टल पर अपलोड होने वाली शिकायतों के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए उनके त्वरित निस्तारण पर ज़ोर दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से किये कार्यो की वीडियो लाइब्रेरी बनाने के निर्देश भी दिए।

संभागीय आयुक्त ने जोधपुर उद्योग के विकास,खाद्य और नागरिक आपूर्ति,फसल बीमा योजना, इंदिरा रसोई योजना, घर घर रौशनी योजना, आवास योजना के लिए जिला कलेक्टर के नेतृत्व और जोधपुर प्रशासन के उत्तम सञ्चालन की सराहना की। उन्होंने कहा की 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन गांव व शहर के संग अभियान 2021 के लिए सभी अधिकारियों को पूर्ण तत्परता और लगन के साथ कार्य करना होगा,केवल तभी इस अभियान का लाभ आम जन तक पहुँच पायेगा।

विभागीय समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ.राजेश शर्मा,जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह,अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदन लाल नेहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव के साथ जिले के समस्त उपखंड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढें – इंद्रा को भी मिली जमानत, सभी आरोपी जमानत पर छूटे

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts:

शादी का कार्ड बांटने का पता पूछने के बहाने महिला से कंठी लूटी

October 27, 2025

दुकान पर आकर युवक पर कातिलाना हमला,चाकू मारा

October 27, 2025

गलत दिशा से आई निजी बस ने एसयूवी को लिया चपेट में एक की मौत 36 घायल

October 27, 2025

पाक विस्थापित का मर्डर: घर के आंगन में पड़ा मिला शव,हाथ पैर बांधे हुए

October 27, 2025

राम अवतार विद्यालय वुशु राजस्थान टीम के कोच नियुक्त

October 27, 2025

योजनाओं का क्रियान्वयन और समय का संयोजन ही परिणाम देता है-विजयानंद

October 27, 2025

युवा यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

October 27, 2025

जोधपुर: वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो विस्तार के लिए 195 करोड़ रुपए और मंजूर

October 27, 2025

रानीखेत एक्सप्रेस नवंबर में 18 ट्रिप बदले मार्ग से चलेगी

October 27, 2025