- राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता
- तीन सौ सवाल 300 जवाब 300 इनाम
- रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव होगा
जोधपुर, दक्षिण मुख सिगनापुर सिद्ध शनि पीठ शनिधाम शास्त्री नगर ए सेक्टर जोधपुर में स्थित बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी भाद्रपद कृष्ण अष्टमी रोहिणी नक्षत्र में 30 अगस्त सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी। शनि धाम के महंत हेमंत बोहरा ने बताया की प्रति वर्ष की भांति शनिधाम और सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी और आम भक्तों के संयुक्त तत्वावधान में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रातः 7:00 बजे ध्वजारोहण, 8:00 बजे मंगला आरती, 9:00 बजे श्रंगार आरती, 9:00 बजे प्रातः से गोपाल सहस्त्रनाम पाठ, दोपहर 12:00 बजे विशेष राजभोग महाआरती जिसमें नाना प्रकार के आधुनिक व्यंजनों का बाल गोपाल श्री कृष्ण को भोग लगाया जाएगा। जिसमें पिज़्ज़ा, बर्गर, पास्ता, चाउमीन, वेज मोमोज, मंचूरियन, दाबेली, वडापाव, पानी पतासे, डोसा, इडली, सांभर, पाव भाजी, मैगी, सैंडविच का भोग लगाकर विशेष घेवर से बना हुआ केक काटा जाएगा। शाम 5:00 बजे से विशेष श्रृंगार दर्शन होंगे।
उन्होंने बताया की शाम 7:00 बजे से विशेष प्रोग्राम प्रारंभ होगा राधा कृष्ण रैंप पर नन्हे-मुन्ने बच्चों का राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता, तीन सौ सवाल- 300 जवाब 300 पुरस्कार, हाथों-हाथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता साथ में भजन संध्या एक शाम कान्हा के नाम आयोजित की जाएगी। शाम 7:00 बजे से 12:00 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें सभी जाति धर्म संप्रदाय के भक्त हिस्सा लेंगे।
रात्रि 12:00 बजे विशेष जन्म महापूजन के पश्चात कृष्ण जन्मोत्सव नंद उत्सव भी मनाया जाएगा इस अवसर पर महाआरती होगी और भक्तों पर मक्खन मिश्री, दूध, जल, पंचामृत, टॉफियां, पंचमेवा, रुपए न्योछावर किए जाएंगे उसके बाद प्रसाद वितरण होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और अध्यक्षता मेहनत रामप्रसाद रामस्नेही बड़ा रामद्वारा सूरसागर करेंगे।
अति विशिष्ट अतिथि नरेश चंद्र जोशी पार्षद होंगे। इस अवसर पर महंत रामप्रसाद के आशीर्वचन भी होंगे। कार्यक्रम सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी के मुख्य सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां को नारायण राम, अशोक चौधरी, पटेल, रुद्राक्ष, बाबू पटेल, गणपत पटेल, कमलेश पटेल, मनीष, नंदकिशोर वैष्णव, राजू सरगरा आदि अंतिम रूप देने में लगे हैं।
ये भी पढें – केंद्र शासित प्रदेश के सभी 22,422 स्कूलों और 23,926 आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंचा नल से शुद्ध जल
ददूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews