जोधपुर शहर की लूनी थाना पुलिस ने 4 माह से फरार चल रहे फायरिंग के आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। लूणी थाना अधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि थाना इलाके के खेजड़ली गांव में 28 मई की रात एक कार में सवार बदमाशों का जब पुलिस पीछा कर रही थी तो उस कार में सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की जिससे पुलिसकर्मी रामनिवास के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया था। इस दौरान बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए थे। मामले में आरोपी मनीष, रमेश, सुनील, हुकमाराम जाट व सुभाष को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में फरार चल रहे फींच निवासी अमराराम पुत्र देवाराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली गई। अब इससे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़े :- युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण, गर्भ गिराने की धमकी