जोधपुर, कोरोना वैश्विक महामारी के संकट में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी जोधपुर के विभिन्न ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि ग्लोबल रिलीफ सोसायटी पिछले 22 वर्षों से जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाकर कर अनजान चेहरों को रक्त उपलब्ध कराकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी की उपाध्यक्ष नीता सोनी एवं सोसायटी के सदस्य उत्कर्ष माथुर ने आज अपने वैक्सीनेशन से पहले उम्मेद अस्पताल के ब्लड बैंक में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मंजू बोहरा एवं डॉ अंजू चौधरी व रक्तदाताओं का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सोनी ने जोधपुर के युवाओं से विनम्र अपील है कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए अपने वैक्सीनेशन से पहले आगे आकर रक्तदान करें। रक्तदान के पश्चात सैनिटाइजिंग किया जा रहा है इसलिए रक्तदान में कोई खतरा नहीं है।
ये भी पढ़े :- रेल कर्मियों की पहल:पार्सल पोर्ट्स को दिया एक माह का राशन