फर्नीचर कारोबारी की सड़क हादसे में मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),फर्नीचर कारोबारी की सड़क हादसे में मौत।शहर के निकटवर्ती दइकड़ा गांव की सरहद में रात को सडक़ हादसे में किसी वाहन चालक की टक्कर से फर्नीचर कारोबारी की मौत हो गई। उसके भाई की तरफ से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी गई।
एसआई त्रिलोकदान ने बताया कि विश्वकर्मा नगर महामंदिर क्षेत्र में रहने वाले राजेन्द्र पुत्र नेमीचंद सुथार की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसका भाई 46 वर्षीय कमल किशोर फर्नीचर का कारीगरी के साथ काम करता था। वह 9 सितंबर की रात में काम खत्म कर अपने घर की तरफ बाइक से लौट रहा था। दइकड़ा गांव की सरहद में सामने से आए किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया।
चोरी प्रकरण में टॉप-10 में वांटेड आरोपी को पकड़ा,छह महिने से था फरार
हादसे में बुरी तरह घायल कमल किशोर को अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया,अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।