जोधपुर: बरकतुल्लाह स्टेडियम में मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे ध्वजारोहण

  • राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025
  • तैयारियों को दिया अंतिम रूप
  • जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल हुए मीडिया से रूबरू

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बरकतुल्लाह स्टेडियम में मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे ध्वजारोहण। 79 वां स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह इस वर्ष सूर्यनगरी में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।मंगलवार को समारोह की समस्त तैयारियों की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि 15 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।

इसे भी पढ़ें – स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीएसएफ अलर्ट मोड पर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 अगस्त को जोधपुर पहुंचेंगे और मेहरानगढ़ में आयोजित एटहोम कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां पर राज्यस्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष का विशेष आकर्षण रहेगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किया जाने वाला ड्रोन शो। इसमें 500 ड्रोन एक साथ पूरे आपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी प्रदर्शित करेंगे। इस तरह का शो भारत में पहली बार देखने को मिलेगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सम्राट अशोक उद्यान में 15 अगस्त की पूर्वसंध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सम्राट अशोक उद्यान में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुति होगी। उद्यान स्थित छतरियों में अलग-अलग लोक कलाकार अपनी आकर्षक व मन मोहक लोककलाओं का जीवंत प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कवि और टीवी कलाकार शैलेश लोढ़ा और इंडियन आइडल के फाइलिस्ट रहे पियूष पंवार होंगे।
इस आयोजन में में मुख्यमंत्री सहित राज्य व जिले के अन्य कई गणमान्य अतिथि भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सबसे पहले सर्किट हाउस में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। तत्पश्चात वे शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस,मेहरानगढ़ और अशोक उद्यान तक व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। समारोह की भव्यता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सभी एजेंसियों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाएं कर रहे हैं।

जिला कलेक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में आने वालों के गाड़ियों को पार्क करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। रावण का चबूतरा मैदान के अलावा आसपास के इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने जोधपुर वासियों से इस कार्यक्रम में परिवार सहित शामिल होने की अपील की है। सांस्कृतिक कार्यक्रम और ध्वजारोहण कार्यक्रम में इस बार विभिन्न प्रकार के नवाचार देखने को मिलेंगे जो राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में देखने को मिलते हैं।

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लगभग 20000 की जनता इस आयोजन में शिरकत करेंगी और हजारों की संख्या में जाब्ते द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ध्वजारोहण के दौरान वायु सैनिकों द्वारा आसमान से पुष्प वर्षा की जाएगी,जबकि सेना द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।इस अवसर पर विशेष आकर्षण केंद्र बीएसएफ का केमल टैटू शो रहेगा। कार्यक्रम में 700 स्कूली बच्चे सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन करेंगे।


विज्ञापन देने के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए