कई स्थानों से बाइक चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),कई स्थानों से बाइक चोरी। शहर में अलग अलग स्थानों से वाहन चोरों ने तीन गाडिय़ां चुराई। संबंधित पुलिस थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी गई।
इसे भी पढ़िए – रुपए लेकर सोना नहीं देने पर बाप बेटों के खिलाफ केस दर्ज
देवनगर पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा क्षेत्र में रहने वाले मोतीलाल पुत्र शिवचंद पटेल ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपने किसी काम से सेक्टर 10 चौहाबो आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।
शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार झरियां बेरा एकलखोरी ओसियां हाल पाल रोड निवासी जगदीश पुत्र खेताराम जाट ने बताया अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। जबकि कुड़ी गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र बंशीलाल प्रजापत ने विवेक विहार पुलिस को बताया कि रविवार को दोपहर 2 से छह बजे के बीच अज्ञात शख्स उसकी बाइक चोरी कर ले गया।
विज्ञापन के लिए कॉल कीजिए – 9414135588 पर