Ranikhet Express will be operated via Merta Road today

जोधपुर-चैन्नई वीकली स्पेशल ट्रेन शनिवार को आठ घंटे देरी से चलेगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-चैन्नई वीकली स्पेशल ट्रेन शनिवार को आठ घंटे देरी से चलेगी। भगत की कोठी से चलकर चैन्नई जाने वाली समर होली डे वीकली स्पेशल ट्रेन शनिवार को अपने निर्धारित समय से आठ घंटे रीशेड्यूल रहेगी।

जोधपुर: मुख्य पेयजल लाइन में जोड़ा अवैध कनेक्शन,नामजद केस दर्ज

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 06158,भगत की कोठी-चैन्नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जिसका भगत की कोठी से रवानगी का समय शनिवार सुबह 5.30 बजे है,लिंक रैक की देरी से उपलब्धता के कारण अपने निर्धारित समय से 8 घंटे देरी से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान करेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपनी ट्रेन की स्थिति का रेलसेवा 139 व अन्य उचित माध्यमों से पता कर अपनी यात्रा प्रारंभ करने का आग्रह किया है।