शातिर ने ओलेक्स पर मोबाइल दिखाकर बेचा,चोरी का निकला

जोधपुर(डीडीन्यूज),शातिर ने ओलेक्स पर मोबाइल दिखाकर बेचा,चोरी का निकला।ओलेक्स पर शातिर ने मोबाइल दिखाकर एक युवक को बेच दिया। मोबाइल काम में लिए जाने पर बाद में पता लगा कि मोबाइल चोरी का निकला। पीडि़त युवक ने अज्ञात शख्स के खिलाफ ओलेक्स पर चोरी का मोबाइल बेचने को लेकर अब केस दर्ज करवाया है। महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़िए – जिला पूर्व में दो महिलाओं ने कराया दुष्कर्म का केस

महामंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: बोरूंदा के मरकासनी हाल सैकण्ड पोलो बालाजी मंदिर शिप हाउस के पास रहने वाले मनजीत पुत्र जगदीश जाट ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसने अपने मोबाइल पर ऑन लाइन ओलेक्स पर मोबाइल का ऐड देखा था। तब शातिर से मोबाइल की कीमत तय करने के साथ उससे खरीद की इच्छा जताई।

शातिर ने उसे 18 मार्च को एक पिज्जा रेस्टोरेेंट पर बुलाया। जहां पर रकम तय होने पर शातिर ने उसे मोबाइल बेच दिया। मोबाइल को जब बाद में चालू किया गया तो पता लगा कि खरीदा गया मोबाइल चोरी का है। पीडि़त मनजीत ने इस बारे में अब अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।