Doordrishti News Logo

संत के 189वें समाधि दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

जीनगर समाज का आयोजन

जोधपुर,संत के 189वें समाधि दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर। भारत के इतिहास में एकमात्र सपत्नीक जीवित समाधि लेने वाले जीनगर समाज के संत पोकर दास तथा लिखमा के 189वें समाधि दिवस पर जीनगर समाज के अधिकारी कर्मचारी संघ जोधपुर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में लगभग 101 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।जोधपुर के चिकित्सालयों में रक्त की कमी को देखते हुए जीनगर समाज के संत पोकर दास एवं लिखमा माजी को रक्तदान के रूप में एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इसे भी पढ़िए – जबरन किसी का धर्मांतरण न हो,ऐसा कानून होना ही चाहिए- शेखावत

इस अवसर पर जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमलराज सोनगरा,शिक्षा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आसेरी,संयुक्त महासभा समिति जोधपुर के अध्यक्ष जानकी दास चौहान,कैलाश चौहान, रजनी चौहान,जुगल किशोर चौहान, राम जीनग़र,डॉ कमल किशोर सांखला,अधिकारी कर्मचारी संघ के महासचिव प्रकाश पवार,उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी,कोषाध्यक्ष प्रमोद सोनगरा,राहुल चौहान आदि ने रक्तदान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

रक्त एकत्रित करने के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय की टीम जिसका नेतृत्व ब्लड बैंक में जीनगर समाज के ही पदस्थापित ललित सोलंकी और उनके टीम द्वारा किया गया।

Related posts: