95-cartons-of-illegal-liquor-caught-in-pickup-accused-arrested

पिकअप में पकड़ी 95 कार्टन अवैध शराब,आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,जिले की पीपाड़ शहर पुलिस ने रविवार को अवैध शराब से भरी पिकअप को पकड़ा है। गाड़ी में लादी गई 95 कार्टन अवैध शराब जब्त करने के साथ उसे लाने वाले को आबकारी अधिनियम मेें गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि जिले भर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना पीपाड़ शहर की टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब सहित नया बास पीपाड़ शहर निवासी रूप सिहं पुत्र राम सिहं माली को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सरहद सिलारी रोड गौशाला के पास नाकाबदी में एक पीकअप गाड़ी चालक रूपसिहं को रूकवा कर गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसमें 95 कार्टन अवैध शराब भरी मिली।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews