कार में मिला अफीम का 9 किलो दूध चार गिरफ्तार
- मंदसौर से कार में लाया गया 45 लाख का अफीम का दूध
- क्रेटा कार जब्त
- दो लाख नगद मिले
- एक अन्य कार कर रही थी एस्कॉर्ट
जोधपुर(डीडीन्यूज),कार में मिला अफीम का 9 किलो दूध चार गिरफ्तार। कमिश्नरेट जिला पश्चिम पुलिस ने मिशन संकल्प के तहत सोमवार को कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के मंदसौर से लाया गया अफीम का 9 किलो दूध बरामद करने के साथ चार तस्करों को पकड़ा है। अफीम का दूध क्रेटा कार में परिवहन कर लाया गया। इसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपए है।
यह भी पढ़िए – दो युवक गिरफ्तार डेढ़ किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त,स्मैक के साथ एक अन्य गिरफ्तार
तस्करों के पास से पुलिस ने दो लाख रुपए नगद भी जब्त किए हैं अभियुक्तों से अब गहन पड़ताल की जा रही है। इसमें डीएसटी पश्चिम व कुडी भगतासनी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है।
डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज के अनुसार जिले का नशा मुक्त बनाने के लिए मिशन संकल्प चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निशान्त भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित के निकट सुपरविजन में जिला विशेष टीम (डीएसटी) जोधपुर पश्चिम व पुलिस थाना कुडी भगतासनी पुलिस टीम द्वारा जोधपुर रिंग रोड पर इसरो से आगे दो क्रेटा कार को रुकवा कर तलाशी ली गयी तब 9 किलो अवैध अफीम दूध बरामद मिला।
पुलिस ने दो कारों को रुकवाया था। एक कार में यह सब मिला। जबकि दूसरी कार एस्कार्ट कर रही थी। एक कार बैठे दो संदिग्ध युवको को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उनके पास से 2 लाख रुपए मिले।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
कुड़ी थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि पुलिस ने मंदसौर मध्यप्रदेश के आकोदड़ा निवासी दिनेश पुत्र विष्णुलाल पाटिदार, साहिल पुत्र फकरूद्दीन,बालोतरा के कल्याणपुर थानान्तर्गत डोलीकलां निवासी लादूराम पुत्र भैराराम विश्रोई एवं जयराम पुत्र खंगारराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम में यह थे शामिल
डीएसटी वेस्ट के प्रभारी एसआई पिंटू कुमार,हैडकांस्टेबल ओमा राम, गंगासिंह,नरेंद्र सिंह,मोतीलाल, सुनील,देवेंद्र भगाराम के साथ कुड़ी थाने से एएसआई भंवरलाल,कांस्टेबल धीरज,नरेंद्रसिंह, राज सिंह, महिपाल एवं चैनाराम शामिल थे।