Doordrishti News Logo

आयुर्वेदिक दवाइयां भेजने के नाम पर ठगे 75 हजार रुपए

पुलिस ने रिफंड करवाई पूरी राशि

जोधपुर(डीडीन्यूज),आयुर्वेदिक दवाइयां भेजने के नाम पर ठगे 75 हजार रुपए। ऑनलाइन सस्ती आयुर्वेदिक दवाइयां भेजने के नाम पर एक ग्रामीण से 75 हजार रुपए की ठगी हो गई। पीडि़त की शिकायत पर साइबर सैल जोधपुर ग्रामीण और खेड़ापा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी राशि रिफंड करवाई।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि खेड़ापा निवासी दिलीप कुमार ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई थी। फ्रॉडस्टर द्वारा ऑनलाइन सस्ते दामों पर आयुर्वेदिक दवाइयां भेजने के नाम पर झांसा देकर उसके साथ 75 हजार रुपए की ठगी कर ली गई थी।

आरएसएस के सह सर कार्यवाह की बिगड़ी तबीयत

साइबर सैल के उप अधीक्षक पुलिस रतनसिंह के सुपरविजन में कांस्टेबल पुखराज और दयालसिंह ने साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से संपर्क कर राशि को संदिग्ध खाते में होल्ड करवा दिया। इसके बाद खेड़ापा थाना पुलिस के कांस्टेबल प्रकाश ने बैंक से समन्वय कर पीडि़त दिलीप कुमार को पूरी राशि रिफंड करवाई।

Related posts: