7-advance-life-support-ambulances-will-be-available

7 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस रहेंगी उपलब्ध

जी-20 सम्मेलन

जोधपुर,जी-20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए शहर में जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं। किसी संभावित आपात स्थिति के लिए मेहमानों के ब्लड ग्रुप का खून भी यहां की ब्लड बैंकों में रेडी रहेगा। हालांकि ब्लड बैंक को बाहर से आने वाले मेहमानों की सूची अब मिलेगी,लेकिन इसकी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा सीएमएचओ कार्यालय की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं संयुक्त निदेशक कार्यालय को संभाग के अन्य जिलों से 7 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मंगवाने के लिए भी कहा गया है।

राष्ट्र्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा के लिए जिले में कुल 10 एएलएस एंबुलेंस तैनात रहेंगी। 3 एएलएस एंबुलेंस जोधपुर के पास हैं। जोधपुर में प्रथम रोजगार समूह की बैठक 2 से 4 फरवरी तक आयोजित होगी। इम्यूनोहेमेटोलॉजी एंड ट्रांसफ्यूजन विभाग की एचओडी डॉ.मंजू बोहरा ने बताया कि रक्त उपलब्धता को लेकर कमी नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें- जीआरपी ने फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

फिजीशियन, चिकित्सा अधिकारी और नर्सिंग स्टाफ

चिकित्सा विभाग व डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से संयुक्त चिकित्सा दल भी गठित रहेगा। इस दल के पास जीवन रक्षक दवाएं व जरूरी जांच किट रहेंगे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.दिलीप कच्छवाह ने बताया कि कुल 11 टीमें होंगी। प्रत्येक टीम में 1 फिजिशियन,2 चिकित्सा अधिकारी, 2 नर्सिंग अधिकारी व 1 लैब टेक्नीशियन उपलब्ध रहेगा। टीम बनाने का कार्य सीएमएचओ के पास रहेगा। डेडिकेटेड आईसीयू की जिम्मेदारी कॉलेज की रहेगी। रोज की 7 टीमें बनेंगी। शेष तीन-चार टीमें होटल में रहेंगी। अस्पतालों में सुपरस्पेशलिटी टीमें मुस्तैद रहेंगी।

महात्मा गांधी अस्पताल में विशेष 6 बेड का आईसीयू

महात्मा गांधी अस्पताल में इन राष्ट्र्रीय व अंतरराष्ट्र्रीय प्रतिनिधियों के लिए किसी इमरजेंसी की स्थिति में आईसीयू बैड भी उपलब्ध रहेंगे। एमजीएच में 6 बेड रिजर्व किए गए हैं। इन आईसीयू को लेकर विशेष दल व विशेष टीमें भी तैयार रहेंगी। यहां पूर्ण रूप से ऑक्सीजन व वेंटिलेंटर आदि के इंतजाम भी रहेंगे।

ये भी पढ़ें- बालश्रम करते नाबालिगों का रेस्क्यु, दुकानदार पर केस

सफाई-सौंदर्यीकरण जोरों पर, पीडब्ल्यूडी व पर्यटन विभाग भी साथ में

जी-20 सबमिट को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गई है।18 प्रकोष्ठ के आरएएस अफसरों ने अपने अधिकारियों के साथ में मिलकर अलग-अलग प्लान बनाए हैं। नगर निगम,सार्वजनिक निर्माण विभाग, जेडीए व पर्यटन विभाग तैयारियों में जुटे हैं। जेडीए व नगर निगम शहर में सफाई के साथ सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाएंगे।

कैमरे लगाने का निर्णय 

जिन सडक़ों पर कैमरे नहीं है वहां कैमरे लगाने के निर्णय लिए गए हैं। प्रमुख सडक़ों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। चौराहों का सौंदर्यीकरण करने के साथ दीवारों पर पेंटिंग्स की जा रही है। डेलीगेट्स की सुरक्षा व्यवस्था, एयरपोर्ट से लेकर सभी संबंधित स्थलों तक साफ- सफाई,सुंदरता,पर्यटन व सांस्कृतिक स्थलों के आसपास सार्वजनिक सुविधाओं,यात्रा मार्गों पर रोशनी, होर्डिंग्स,यातायात प्रबंधन पर ध्यान दिया जा रहा है।

मोबाइल नेटवर्क का विशेष ध्यान

अंग्रेजी भाषा में पारंगत और जोधपुर शहर की विरासत व संस्कृति से परिचित अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। मेहमानों को मोबाइल नेटवर्क की परेशानी नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews