खेत में लगे सोलर प्लांट से 6 सोलर प्लेटें चोरी
जोधपुर,निकटवर्ती झंवर स्थित बड़लानगर में एक खेत में लगे सोलर प्लांट से अज्ञात चोर छह सोलर प्लेट चोरी कर ले गए। इस बारे में झंवर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
झंवर पुलिस ने बताया कि कुमारिया नाडा झंवर निवासी तेजाराम पुत्र मादाराम पटेल ने रिपोर्ट दी।
ये भी पढ़ें- संजीवनी क्रेडिट के खिलाफ धोखाधड़ी केस का शतक पार
रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता मादाराम का एक सोलर प्लांट बड़ला नगर भीलों की ढाणी स्थित खेत पर लगा है। सोलर प्लांट पर 16 प्लेटें लगी हैं। गत दिनों प्लांट से छह सोलर प्लेट अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। झंवर पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews