जिले की 15 तहसीलों में 51नए पटवार मण्डल सृजित

जोधपुर,जिले की 15 तहसीलों में 51नए पटवार मण्डल सृजित।
राजस्व विभाग ने बजट घोषणा 2023-24 क्रियान्वयन करते हुए राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जोधपुर जिले की 15 तहसीलों में 51 नए पटवार मंडल सृजित किए हैं। राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जोधपुर तहसील के उचियारड़ा,बम्बोर दर्जियान,दईजर, गुजरावास खुर्द,सोढेर की ढ़ाणी, बावड़ी तहसील के नान्दिया जाजड़ा, जैतियावास,उमादेसर को,बाप तहसील के मेहरामनगर, सोनलपुरा,

यह भी पढ़िए- गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या

लूणी तहसील के सिनली,तनावड़ा, धींगाणा,देचूं तहसील के सगरां, भोपालगढ तहसील के कुम्भारा, पीपाड़शहर तहसील के कागल, बापिनी तहसील के कड़वा,पुनासर खुर्द,ओमपुरा,आऊ तहसील के गोरछियों का बेरा,खारिया,शेरगढ तहसील के रामगढ़,देवीगढ़, नाहरसिंह नगर,पदमगढ़,गेनाणगढ़,किशोरनगर,तिंवरी तहसील के महादेव नगर,शिवनगर,सिंधियों की ढ़ाणी, लोहावट तहसील के हंसादेश,रूपाणा जेताणा, जेरिया,बैन्दो का बेरा,झंवर तहसील के बड़लानगर,ईमामनगर राबड़िया,भाण्डू खुर्द,ओसियां तहसील के जाटीपुरा मुकाम सिमरथनगर,श्रीरामनगर,सारण नगर,भाखरी, हनुमाननगर,भाखरों की ढ़ाणी,पण्डितजी की ढ़ाणी व फलोदी तहसील के कलरा,मोहरा, बामणू,मोहरनगर,सजनाणियों की ढ़ाणी,बरजासर और गांधी सागर को नए पटवार मंडल सृजित किए गए हैं।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews