5.92 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
फर्म में इनवेस्ट करवाकर रकम को खुद के नाम कराया था ट्रांसफर
जोधपुर, शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि 9 सितंबर को कमला नेहरू नगर द्वितिय विस्तार निवासी मोहम्मद अकरम चौहान पुत्र मोहम्मद असलम की ओर से रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि फर्म मैसर्स हिरल ओवरसीज राजकोट गुजरात के सीओ नीलेश विटलभाई व अर्पित मनसुखलाल ने मिलकर पीडि़त की फर्म मैसर्स चौहान एक्सपोर्टर्स को दुबई मे माल का निर्यात करने के संबंध मे इकरारनामा किया था। जिसकी एवज में कुल 592000 रुपए हड़प कर धोखाधडी की।
पुलिस टीम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई। जिसमें सामने आया कि मैसर्स हिरल ओवरसीज के प्रोपराईटर आरोपी निलेश विठल भाई व मनसुख लाल ने योजनाबद्ध तरीके से षडयन्त्र कर पीडि़त को झांसे में लेकर इण्डियन ग्रिन चिल्ली को दुबई में निर्यात करने पर कमीशन व मुनाफा मिलने का लालच देकर इकरार कर झांसे में लिया। इण्डियन ग्रिन चिल्ली के बॉक्स को पीडि़त की फर्म मैसर्स चौहान एक्सपोर्टर्स को बेचकर 592000 रुपए स्वयं के खाते में ट्रान्सफर करवाये। उसके बाद इण्डियन ग्रिन चिल्ली को कम्पनी मैसर्स चौहान एक्सपोर्टर्स से दुबई में फर्म मोहम्मद अली अल अमीरी जनरल ट्रेडिंग दुबई को निर्यात करवाकर ईकरारनामा के दिलवाकर धोखाघड़ी की।
इस प्रकार आरोपी निलेश विटल भाई व अर्पित मनसुख लाल अनुसार रूपये नही दिए। पुलिस की टीम ने मामले में चामुण्डा कृपा भारती नगर गली न. 4 केआरसीके पार्क के पास पुलिस थाना गांधीग्राम, राजकोट, गुजरात निवासी निलेश भाई पुत्र विठ्ठलभाई और न्यु लक्ष्मी सोसायटी, गली नम्बर 3 बालाजी हॉल थाना जिला राजकोट गुजरात निवासी अर्पित एम कोथिया पुत्र मनसुखलाल को गिरफ्तार किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews