सात जुआरियों से 45 हजार बरामद

जोधपुर, कमिश्ररेट की जिला पूर्व एवं पश्चिम पुलिस ने जुआरियों की धरपकड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार 45 हजार से ज्यादा रूपए जब्त किए।

विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि प्रदूषण निवारण ट्रस्ट रेलवे पटरियों के पास देवधर चारण के चाय केबिन की आड़ में जुआ खेल रहे तीन युवकों महावीर नगर सांगरिया निवासी खुमानसिंह, कुडी सेक्टर 2 निवासी आशाराम कोली एवं कुडी सेक्टर 5डी में रहने वाले नरेंद्र सिंधी को गिरफ्तार कर 27 हजार 400 रूपए बरामद किए गए। इसी तरह सदर कोतवाली थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि घंटाघर इलाके में जुआ खेल रहे चार युवकों माता का थान निवासी वकीलचंद्र राव, लुहारों की मस्जिद मच्छी मार्केट निवासी मोहिनुदीन,मच्छी मार्केट के ही यासीन एवं कलाल कॉलोनी निवासी गणपत कलाल को गिरफ्तार कर 17 हजार 440 रूपए जब्त किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews