उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 40 रेलकर्मी सम्मानित

  • महिला कल्याण संगठन का मजदूर सप्ताह
  • डीआरएम ने किया सम्मानित

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 कर्मचारियों को सम्मानित किया।

संगठन सचिव उषा बासना ने बताया कि मई दिवस सप्ताह के अंतर्गत डीआरएम आफिस में आयोजित कार्यक्रम में पांडेय ने मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत चालीस कर्मचारियों को उनकी उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए प्रशस्ति-पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में महिला-पुरुष ट्रेक मेंटेनर्स, गैंगमैन,मेट,खलासी, गेट मैन इत्यादि थे।

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 40 रेलकर्मी सम्मानित

इस अवसर पर डीआरएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संगठन की उन्नति उसके श्रमिकों पर निर्भर करती है और रेलवे में कार्यरत जितने भी कर्मचारी है, सदैव मुस्तैद होकर अपना कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा आगे आकर अपने निर्धारित कार्यों को लगन से पूरा करने वाले कार्मिकों की सेवा का सम्मान सर्वोपरि कार्य है। इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्ष संजना जैन, कोषाध्यक्ष प्रियंका भाकर, कविता, नम्रता,लीना,चंद्रेश इत्यादि उपस्थित थीं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews