सूने घर से 4 किलो चांदी और 4 तोला सोना चोरी

  • परिवार प्रयागराज महाकुंभ गया
  • लेपटॉप और अन्य सामग्री भी पार
  • अन्य मकान से टेलीविजन चुराया

जोधपुर(डीडीन्यूज)।सूने घर से 4 किलो चांदी और 4 तोला सोना चोरी। शहर के निकट बनाड़ स्थित तिरूपति नगर में रहने वाला एक परिवार प्रयागराज महाकुंभ में नहाने गया। बाद में आकर बहन ने घर संभाला तो चोरी का पता लगा। अज्ञात चोर घर से 3-4 किलो चांदी, 3-4 तोला सोना और लेपटॉप आदि साममान चोरी कर ले गए। इस बारे में बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – बाइक सवार को सामने आई गाड़ी ने मारी टक्कर,युवक की मौत

दूसरी तरफ लूणी के फींच गांव में भी एक मकान में चोरी हुई। अब संबंधित थाना पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: जयपुर के मेहला हाल बीजेएस कॉलोनी गली नंबर 5 शिव मंदिर के सामने रहने वाली तेजकंवर पत्नी खुशपाल सिंह ने रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि उसकी बहन महिया कंवर पत्नी रिडमल सिंह यहां तिरूपति नगर बनाड़ में रहती है। वह परिवार सहित प्रयाग राज महाकुंभ में स्नान के लिए गई हुई है। 24 फरवरी को तेजकंवर मकान पर आई तो ताले टूटे मिले। अंदर जाने पर पता लगा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। फोन पर बात की तो पता लगा कि अज्ञात चोर घर से 3-4 किलो चांदी,3-4 तोला सोने के आभूषण चुरा ले गए है।एक लेपटॉप और छोटा मोटा सामान ले गए।

बनाड़ पुलिस ने मौका निरीक्षण कर मामला दर्ज किया है। चोरों का पता लगाया जा रहा है। लूणी तहसील के फींच निवासी जितेंद्र पुत्र पोलाराम मेघवाल ने रिपोर्टदी कि उसके सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से माइक्रोवेव इंडक्शन मशीन, टेलीविजन और अन्य सामान चोरी कर ले गए।