प्लास्टिक कट्टों में मिला 37 किलो अवैध डोडा पोस्त का चूरा
पुलिस को देखकर पावर बाइक भगाई नीचे गिरा
जोधपुर,प्लास्टिक कट्टों में मिला 37 किलो अवैध डोडा पोस्त का चूरा। कमिश्ररेट की डांगियावास पुलिस ने पावर बाइक युवक का पीछा किया। बाइक सवार युवक नीचे गिर गया और बाइक पर टंगे प्लास्टिक कट्टे की तलाशी में अवैध रूप से भरा 37 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें – पांच हत्या और युवती के शव के साथ हैवानियत करने वाला गुजरात में पकड़ा गया
थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। जरिए टेलीफोन पुलिस नियंत्रण कक्ष से गांव बावरला में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने की सूचना मिलने पर सरहद बांवरला पहुंचे,जहां पर एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर प्लास्टिक के कट्टे डाले हुए जा रहा था।
वह पुलिस जाब्ता को देखकर मोटरसाईकिल को भगाने लगा और हड़बडाहट में मोटरसाईकिल से नीचे गिर गया। जिसको दस्तयाब कर उसका नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम अशोक पुत्र संग्राम राम विश्नोई निवासी विनायकपुरा भवाद करवड़ जोधपुर बताया।
आरोपी अशोक विश्नोई के कब्जे में मिली अपाची मोटरसाईकिल व प्लास्टीक के कट्टों में भरा 37 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।