पत्थर की खान से कम्प्रेशर चोरी का खुलासा,दो नकबजन गिरफ्तार

वारदात में प्रयुक्त ट्रेक्टर जब्त

जोधपुर,पत्थर की खान से कम्प्रेशर चोरी का खुलासा,दो नकबजन गिरफ्तार।शहर की सूरसागर पुलिस ने पत्थर की खान से कंप्रेशर चोरी का 24 घंटों में खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक ट्रेक्टर को जब्त किया है।पकड़े गए आरोपियों से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – प्लास्टिक कट्टों में मिला 37 किलो अवैध डोडा पोस्त का चूरा

थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि पालड़ी खिंचियान निवासी चन्द्राराम पुत्र हप्पाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्थर की खान में खड़ी कंप्रेशर मशीन और अन्य मशीनरी चोरी हो गई थी। घटना 5 नवंबर को हुई थी।

अगले दिन यानी 6 नवंबर को खान पर पहुंचे तब चोरी का पता लगा। खान से कम्प्रेशर मशीन मय मोटर 20 एचपी पेनल वायरिंग व 50 मीटर केबल 02 नग दो रॉड,एक खाट दो घण व करीब 10-15 गुले 1 टंकी चोरी हुई थी। जिनकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपए थी।

थानाधिकारी ने बताया कि चोरी की वारदात के संबंध में पुलिस की टीम का गठन कर अब दो शातिर नकबजन पालड़ी खिंचियान निवासी स्वरुप सिंह पुत्र भवानीसिंह एवं श्रवणराम पुत्र ढलाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में प्रयुक्त ट्रेक्टर को भी जब्त किया गया है।