50 लाख का 331 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पकड़ा

  • अवैध मादक पदार्थ पर शिकंजा
  • एक कार,एक लोडिग टैम्पो एवं एक वांछित अपराधी भी गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),50 लाख का 331 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पकड़ा। कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाते हुए चार प्रकरण एक ही दिन में दर्ज किए। 50 लाख की कीमत का 331 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भी जब्त किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार,एक लोडिग टैम्पो एवं एक वांछित अपराधी भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह चौधरी, डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज,एडीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज,एसीपी बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित एवं लूणी थानाधिकारी डॉ.हनवंत सिंह राजपुरोहित मय डीएसटी टीम जोधपुर पश्चिम प्रभारी ओमाराम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चार प्रकरण दर्ज किए गए।

प्रकरण संख्या-1
डीएसटी टीम पश्चिम के कांस्टेबल भगाराम को सूचना मिली कि कार जो अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त है तथा भारी मात्रा में मादक पदार्थ सप्लाई करने के लिए लूणी क्षेत्र की तरफ आ रही है। इस पर कांस्टेबल देवेन्द्र,मोतीलाल,सुनिल कुमार,भगाराम,नरेन्द्रसिहं, हड़मान राम ने सरहद रोहिचा खुर्द के पास लगातार गश्त करते हुए संदिग्ध वाहन की तलाश में नाकाबंदी शुरू की।

इसी बीच रोहिचा काबा गाँव की तरफ से एक संदिग्ध कार रोहिचा खुर्द की तरफ आती दिखाई दी जिसे उक्त टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार को रिवर्स देकर पीछे की तरफ भगाई। इससे कार असन्तुलित होकर खेत की बाड़ में घुस गई। कार में सवार दो लोग मौके का फायदा उठाकर भाग गए। कार की तलाशी में 45 किलो 390 ग्राम डोडा चुरा मिला।

प्रकरण संख्या -2
चेतक ड्यूटी में गए कांस्टेबल राजमोहन ने मोबाइल थानाधिकारी डॉ.हनवंतसिंह को बताया कि पीसावास पुलिया फांटे के पास जाने वाले को रास्ते पर चार पहिया वाहन टैम्पो लावारिस हालत में खड़ा है। जिसके पास कोई नहीं है,टैम्पो की बॉडी में बनाए हुए पार्ट में देखने पर काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे दिखाई दे रहे हैं। दो प्लास्टिक के कट्टों व बीच में रखे एक प्लास्टिक के कट्टे को निकाला गया व टैम्पो की बॉडी में बिखरे अवैध डोडा पोस्त को कट्टों में डाला गया। टैम्पों में कुल तीन प्लास्टिक के कट्टों में 58 किलो 790 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला।

राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष ने की महिला सशक्तिकरण योजनाओं व अत्याचारों पर समीक्षा

प्रकरण संख्या -3
थाना विवेक विहार के एएसआई शंकरलाल,कांस्टेबल ओमप्रकाश, दीनदयाल के साथ धाना विवेक विहार एनडीपीएस प्रकरण में वांछित मुलजिम श्यामलाल पुत्र सहदेव विश्नोई निवासी भगतासनी के निवास पर दबिश दी गयी तब श्यामलाल के घर पर उसके पास अवैध डोडा पोस्त तीन कट्टों में करीब 26 किलो मिला। आरोपी विवेक विहार का एनडीपीएस के प्रकरण में वांछित चल रहा था उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी श्यामलाल के खिलाफ पहले से ही तीन प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।

प्रकरण संख्या -4
लूणी थाने के कांस्टेबल महेश व रामकेश द्वारा गश्त के समय गांव पिपरली पहुँचे। जहा खिलेरियों की ढाणी के पास स्कोर्पियो से अज्ञात दो शख्स द्वारा खेत मे अवैध डोडा पोस्त के 10 कट्टे उतारे जा रहे थे। यह लोग पुलिस को आते देख कर स्कार्पियो लेकर भाग गए। मौके पर कट्टों से 202 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।

पुलिस टीम में यह भी रहे शामिल 
पुलिस टीम में एसआई गोङ्क्षवद राम,साइबर सैल के हैडकांस्टेबल प्रेम,लूणी थाने के रामेश्वर,राज मोहन,विकास,भरतलाल, विक्रम, महिला कांस्टेबल मैना, विनोद, देवीसिंह,रोहिताश,हजारी लाल, सरदार, दीनदयाल एवं ओमप्रकाश भी शामिल थे।