सेंट्रल पांडाल में लगेगी 30 फीट की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा
- पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2025
- भूमि पूजन आज
- 20 फीट की भोलेनाथ की प्रतिमा भी होगी आकर्षण का केंद्र
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।सेंट्रल पांडाल में लगेगी 30 फीट की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा।शहर के रामलीला मैदान में 9 से 19 जनवरी को लगने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 इस बार कई स्वरूप में भव्य और विशाल होगा। मेले को आकर्षक बनाने के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं। मेले की नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मेला संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि इस बार पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव पूरा भारतीय संस्कृति और राइजिंग राजस्थान की थीम पर आधारित होगा। मेला स्थल का भूमि पूजन शनिवार प्रातः 11 बजे किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
उन्होंने बताया कि मेले में आम जन को आकर्षित करने के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं। मेले का सेंट्रल पंडाल हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। लघु उद्योग भारती के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष एवं मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि इस बार का सेंट्रल पंडाल विविधताओं से भरा होगा,जहां एक तरफ मेले में जोधपुर के प्रमुख उद्योगों की झांकी सजाई जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से लागू की गई विभिन्न योजनाओं की झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी।
30 फीट की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की होगी स्थापना
उत्सव के सेंट्रल पांडाल कमेटी के कोऑर्डिनेटर गौतम जीरावाला ने बताया कि यह वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष है। केंद्र सरकार ने 2 वर्ष तक जन्म शताब्दी महोत्सव बनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में देश को अखंड बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 30 फीट की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना की जाएगी।
20 फीट की शिव प्रतिमा भी होगी आकर्षण का केंद्र
सेटल पंडाल कमेटी के कोऑर्डिनेटर अशोक बाहेती ने बताया कि यह मेला भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत रहता है। इसीलिए इस बार मेले में आने वाले लाखों लोगों के लिए 20 फुट की विशेष शिव प्रतिमा भी सेंट्रल पंडाल के बाहर लगाई जा रही है। यह प्रतिमा हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी। मेले में आने वाले लोगों के लिए एक बेहतर सेल्फी प्वाइंट भी होगा।
ऐसा होगा सेंट्रल पंडाल
सेंट्रल पंडाल कमेटी के कोऑर्डिनेटर मृदुल सालेचा ने बताया कि मेले के मध्य में 110 × 140 का सेंट्रल पांडाल तैयार किया जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत,स्वावलंबी भारत,विश्वकर्म योजना का जीवंत प्रदर्शन होगा। राज्य सरकार की भी उद्योग हित से जुड़ी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने हाल ही में एमएसएमई नीति,निर्यात संवर्द्धन नीति,एक जिला-एक उत्पाद नीति,पर्यटन इकाई नीति,स्वच्छ ऊर्जा नीति, खनिज,एम-सेण्ड और क्लस्टर विकास योजना जैसी नई नीतियां लागू की हैं। सेंट्रल पांडाल में इन सभी नौ नई नीतियां की भी झांकी सजाई जाएगी,ताकि उद्यमियों को इन नवीन नीतियों के बारे में जानकारी दी जा सके।
जोधपुर के लोकल शिल्पकारों की लगाई जाएगी लाइव प्रदर्शनी
सेंट्रल पंडाल कमेटी के कोऑर्डिनेटर पंकज भंडारी ने बताया कि हस्तशिल्प उत्सव मुख्य रूप से छोटे-छोटे हस्तशिल्पियों एवं दस्तकारों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जाता है। इसलिए इस बार सेंट्रल पंडाल में जोधपुर के ऐसे छोटे-छोटे शिल्पकार जिनके उत्पाद पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं,उन शिल्पकारों की लाइव प्रदर्शनी लगाई जाएगी,जहां यह शिल्पकार दर्शकों को अपने उत्पादों को बनाकर दिखाएंगे।
झूले और फूडजॉन का होगा अलग अंदाज
उत्सव में इस बार लगने वाले झूले हर वर्ष के मुकाबले कुछ अलग प्रकार के होंगे,इसके लिए अलग से एक बड़ा डोम भी बनाया जाएगा। मेले में लगने वाली फूड स्टॉल को भी रेस्टोरेंट का स्वरूप दिया जाएगा, जहां आमजन आराम से बैठकर परिवार के साथ जोधपुर के विभिन्न खाद्य पदार्थों का लुत्फ उठा सकेंगे।
उत्सव के लिए आज होगा भूमि पूजन
शहर के रामलीला मैदान में होने वाले 34 वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का शनिवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा। मेला समन्वयक महावीर चौपड़ा ने बताया कि प्रदेश का सबसे बड़े औद्योगिक मेले का 9 जनवरी को आगाज होने वाला है। मेले की सफलता की मंगल कामना को लेकर शनिवार प्रातः 11 बजे रामलीला मैदान में भूमि पूजन कार्यक्रम होगा।
इस कार्यक्रम में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन के बाद मेले की विधिवत रूप से तैयारियां प्रारंभ कर दी जाएगी। चौपड़ा ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,संसदीय कार्य मंत्री जोगा राम पटेल,उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली,महापौर दक्षिण वनीता सेठ, महापौर उत्तर कुन्ती परिहार,उप महापौर दक्षिण किशन लड्ढा,उप महापौर उत्तर अब्दुल करीम जॉनी सहित सभी विधायक, जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी,मेला आयोजन समिति से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।