3-cases-registered-huge-quantity-of-liquor-and-goods-seized

3 मामले दर्ज,काफी मात्रा में मदिरा एवं सामान जप्त

अवैध शराब की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान

जोधपुर,आबकारी आयुक्त राजस्थान, उदयपुर द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये गये विशेष निरोधात्मक अभियान के दौरान अतिरिक्त आबकारी आयुक्त,जोन जोधपुर व पोमाराम रोहिण आबकारी अधिकारी,आबकारी निरोधक दल, जोन जोधपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार,17 मार्च को संयुक्त आबकारी रैड व धावों के तहत जिला आबकारी अधिकारी जोधपुर अंजुम ताहिर सम्मा एवं हुकमसिंह सहायक आबकारी अधिकारी,आबकारी निरोधक दल,जोधपुर के नेतृत्व में कुल 3 महत्त्वपूर्ण अभियोग दर्ज किये गये।

3-cases-registered-huge-quantity-of-liquor-and-goods-seized

ये भी पढ़ें- पड़ौसी के घर सोने गया,सुबह खुद के घर के ताले टूटे मिले

जिला आबकारी अधिकारी,जोधपुर अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया की आबकारी थाना फलौदी में 2 अभियोग व पीपाड़ शहर में 1 महत्वपूर्ण अभियोग दर्ज किया गया, जिसमें जाप्ता की टीम द्वारा की गई रेड की कार्यवाही में 576 पव्वे देशी मदिरा,113 लीटर अवैध स्प्रीट, 2800 होलोग्राम,20492 18250 12345 लेबल,3 खाली ड्रम, 200 लीटर के व 1 हस्तचलित ढक्कन पैकिंग मशीन आदि सामान जप्त किया गया।

3-cases-registered-huge-quantity-of-liquor-and-goods-seized

इस कार्यवाही में अभियुक्त समुन्दरसिंह निवासी प्रतापगढ़ सेतरावा एवं अभियुक्त मंगलाराम निवासी डोडियाल को मौके से गिरफ्तार किया व अभियुक्त श्रवण सिंह निवासी प्रतापगढ़ सेतरावा मौके से फरार हो गया,जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास व अग्रिम अनुसंधान जारी है। संयुक्त आबकारी जाप्ता की टीम में पीओ गोरधनराम,पीओ लालाराम, पीओ कुन्नाराम,पीओ हरीराम व पीओ मांगीलाल विश्नोई का विशेष योगदान रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews