यज्ञ में आहुति देकर 268 युवाओं ने किया रक्तदान

  • युग प्रवर्तक व आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 201वीं जयंती
  • आर्य वीर दल जोधपुर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
  • पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार ने किया शुभारंभ
  • चित्रों की लगाई प्रदर्शनी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।यज्ञ में आहुति देकर 268युवाओं ने किया रक्तदान। समाज सुधारक व आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 201वीं जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 90 प्रतिशत क्रांतिकारी आर्य समाज की तपोभूमि से निकले। उन्होने युवाओं को वेदमार्ग पर चलने का संदेश देते हुए आर्य वीर दल से जुड़ने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें – नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर में 177 मरीज लाभान्वित

आर्य वीर दल जोधपुर के बैनरतले वन्दे भारत सेवा संस्थान,चंद्रा ग्रुप्स ऑफ होटल्स,जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज जोधपुर जियो क्लब इंटरनेशनल,जनमंगल संस्थान, देवड़ा हुंडई,जोधपुर वुशु एसोसिएशन व विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से रविवार को आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर रातानाडा क्षेत्र स्थित ग्रांड बसंत गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर परिसर में चारों तरफ महर्षि दयानंद सरस्वती,शहीदे आजम भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरू,आर्य सन्यासी स्वामी इंद्रवेश,स्वामी अग्निवेश,आर्य वीर दल के संस्थापक कर्मयोगी मदन सिंह आर्य, कर्मवीर रामसिंह आर्य,स्व अजीत सिंह गहलोत सहित कई महापुरूषों व देशभक्तों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।

रक्तदान करने से पूर्व रक्तदाताओं को पुरोहित चैनाराम आर्य के सानिध्य में लगातार चलने वाले वैदिक अग्निहोत्र में औषधीयुक्त हवन सामग्री व शुद्व घृत की आहुति दिलाई गई। इसके पश्चात सभी युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजक शिव प्रकाश सोनी ने कहा कि शिविर में 268 रक्तदाताओं को दुप्पटा,प्रशस्ति पत्र व महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा लिखी सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार,पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र सोलंकी,कर्मयोगी मदन सिंह आर्य के पुत्र गजेसिंह, नरेंद्र कच्छवाह, पार्षद दौलत सिंह सांखला,महेंद्र सिंह परिहार,मनीष लोढ़ा,वंदना सांखला के साथ कई अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।

समारोह के दौरान आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरिसिंह आर्य, संचालक डॉ.लक्षमण सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष मदन गोपाल आर्य, गजेसिंह भाटी,जितेंद्र सिंह आर्य, भंवरलाल आर्य,उम्मेद सिंह आर्य, पीएस शेखावत,टीके सिंह,चांदमल आर्य,रोशन लाल आर्य, भंवर लाल आर्य,बॉक्सिंग कोच विक्रम सिंह आर्य,समाजसेवी कपिल पटवा,वंदे भारत सेवा संस्थान के संरक्षक विजय अरोड़ा सचिव नरेंद्र सिंह राठौड़,समाज सेविका रुबीना खान, आशा कंवर,हेमा भाटी,सुरेश डोसी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट मोहम्मद रज्जाक खान,पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाज अखिलेश गज्जा,आर्य वीर जोधपुर के उपसंचालक राजेश देवड़ा,हेमंत शर्मा,मोहन आर्य,सोहन आर्य, विजय दहिया,प्रकाश आर्य,रोहित तेजी आर्य समाज मंडोर पुरानी बस्ती के अध्यक्ष विनोद गहलोत, श्रवण आर्य सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरूष व आर्य वीर मौजूद थे।