जिला कलक्टर के निर्देशन पर हुई कार्यवाही

दोनो गार्डन मालिक के विरूद्व भी होगी कार्यवाही

जोधपुर, शहर में 30 नवम्बर को आयोजित दो विवाह समारोह में 100 से अधिक मेहमान पाये जाने पर 25-25 हजार रूपये की शास्तियां आरोपित कर वसूली की गई। अपर जिला कलक्टर प्रथम एमएल नेहरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा अभी विवाह समारोह में 100 से अधिक मेहमानों के शरीक होने पर प्रतिबंध है। इसकी पालना के तहत विवाह समारोह की भौतिक जांच जिला कलक्टर के कड़े निर्देशों व उपखण्ड अधिकारी जोधपुर हनुमानसिंह राठौड़ के पर्यवेक्षण में गठित प्राधिकृत अधिकारी दल तहसीलदार रमेश कुमार माली व उप तहसीलदार कुड़ी भगतासनी विरेन्द्रसिंह शेखावत व पटवारी जयमुकेश टॅाक व राकेश चौधरी द्वारा पाल रोड स्थित मंगलम गार्डन में आयोजित हो रहे विवाह समारोह में जांच पर 100 से अधिक मेहमान पाये जाने पर 25 हजार रूपये की शास्ति जयप्रकाश सारस्वत से आरोपित कर वसूली व रॅायल गार्डन में आयोजित समारोह में आयोजित विवाह समारोह में जांच करने पर 100 से अधिक मेहमान पाये जाने पर 25 हजार रूपये की शास्ति भंवरलाल सुथार से आरोपित कर वसूली गई। उन्होंने बताया कि दोनो गार्डन मालिकों के विरूद्व कोरोना महामारी अधिनियम के तहत जल्द ही कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि उपखण्ड ग्रामीण क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी व अन्य राज्य कर्मियों द्वारा 4500 की शास्ति बिना मास्क विवाह में पाये जाने पर वसूली गई।