किन्नर के मकान पर रात के समय पथराव,तोड़फोड़
जोधपुर,किन्नर के मकान पर रात के समय पथराव,तोड़फोड़। शहर के बनाड़ स्थित महादेव नगर में किन्नर कांता बुआ के घर पर 20 फरवरी की रात को पथराव किया गया। जिससे घर में तोडफ़ोड़ हुई और नुकसान पहुंचा। उसके चेलेे से भी मारपीट के साथ जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। किन्नर कांता बुआ की तरफ से नामजद किन्नर के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – शराब ठेके में सेंध के साथ आग लगा दी, 80 हजार की बोतलें पव्वे फोड़े
बनाड़ पुलिस ने बताया कि महादेव नगर बनाड़ रोड निवासी किन्नर कांता बुआ की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 20 फरवरी की रात को किन्नर चेतना और अन्य ने मिलकर उसके घर पर पथराव किया। जिससे नुकसान पहुंचा। किन्नर पूजा उर्फ जानवी से मारपीट के साथ जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया। घटना का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था। जिसमें मकान पर पथराव किए जाने के आलामात नजर आए है।बनाड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews