जोधपुर, ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर एवं बीकानेर थिएटर,आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल के संयुक्त सहयोग में “20 बाई 20” शीर्षक से ऑनलाइन स्टूडियो आर्ट कैंप का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम को विशिष्ट चित्रकार कनु पटेल (गुजरात) ने अपने विडिओ वार्ता के ज़रिये आयोजकों को धन्यवाद दिया, इसके सफल होने की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा की 2020 की कठिनाइयों से छुटकारा पाने के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही प्रशंसनीय है।

इस कार्यक्रम में सन 20 को विदाई देने के लिए देशभर से 20 कलाकार शामिल हुए। इसमें राजस्थान से प्रदीप्त दास, केशव वरनोति, मनोज संधा, टीकम खंडप्पा, यथी कासरगोड, अमित कल्ला और कौशिक कोनार हिस्सा ले रहे हैं। उनके साथ नई दिल्ली से अनूप चाँद, अरविन्द ओझा, डायना महापात्र, प्रदोष सवाईं, विजेंद्र एस विज, मध्य प्रदेश से अवदेश यादव, जयप्रकाश चौहान, ओडिशा से दिलीप मल्लिक, नृसिंघ ओझा, कर्नाटक से रेहमान पटेल, किरण शेरख़ाने, चंडीगढ़ से जसकंवल जीत कौर और झारखण्ड से राजीव सरकार।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य के बारे में प्रदीप्त किशोर दास ने बताया कि साल 2020 में मानव समाज ने बहुत सारी कठिनाइयों का सामना किया I कोरोना महामारी ने हमारे बहुत सारे परिजनों को हमसे दूर कर दिया, लोग बेरोजगार हो गए और पूरे साल अधिकतर समय घर में बंदी बने रहे, पर इस कठिन समय में भी हमारे कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता का सिलसिला जारी रखा। कोरोना काल में कलाकारों ने अपनी कृतियों के ज़रिये नकारात्मक विचारों को सकारात्मक में परिवर्तित करने में सफल हुए। इस ऑनलाइन कला शिविर में 20 कलाकार 2020 की अनुभूति को प्रकाशित करते हुए इसे विदाई देने के साथ 2021 के आने वाले पल के सुन्दर भविष्य की कामना को अपनी कृति में दर्शाएंगे। यह ऑनलाइन स्टूडियो आर्ट कैंप 25 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक चलेगा।