एक ही दिन में 16 एफआईआर दर्ज
- संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी मामला
जोधपुर,मोटा मुनाफा और निवेश के नाम पर लाखों से करोड़ों की ठगी करने वाली संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव ग्रुप के खिलाफ मुकदमेे दर्ज होने का सिलसिला जारी है। कमिश्ररेट में पिछले सप्ताह भर में 50 के आस पास प्रकरण दर्ज हो गए हैं। लगातार केसेज दर्ज हो रहे हैं। शनिवार को एक ही दिन में 16 मामले कमिश्ररेट में दर्ज हुए। बनाड़ में तीन, मथानिया में दस एवं माता का थान पुलिस थाने में तीन मामले दर्ज हुए हैं। मामलों में पहले से ही एसओजी की तरफ से जांच चल रही है। अब एसओजी की तरफ से संबंधित परिवाद थानों में भिजवाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक जफरखान सिंधी का निधन
बनाड़ थाना
बनाड़ थाने में प्रतापनगर शॉपिंग सेंटर के पास में रहने वाली मोनिका पत्नी अतिश रॉय की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी की बनाड़ शाखा में साल 2019 में मुनाफे के नाम पर निवेश करवाया गया था। मगर राशि परिवक्वता के बावजूद नहीं दी गई। इसी तरह रातानाडा स्थित भगवती कॉलोनी की प्रीति पत्नी कैलाश व्यास ने 2019 में डेढ़ लाख का निवेश किया था। तिरूपति नगर बनाड़ निवासी रमेश पुत्र सुवालाल राव ने 1.35 लाख ठगी की रिपोर्ट दी।
मथानिया थाना
मथानिया पुलिस के अनुसार तिंवरी निवासी पुष्पाकंवर,बिंजवाडियां की लिछू देवी,उसके पति खेताराम,नेवरा रोड मथानिया के कालूनाथ,वार्ड नंबर 1 के माणकराम कुम्हार,भैसेर कुतड़ी के भीखाराम जाट,उम्मेद नगर निवासी नारायणराम गर्ग,मथानिया निवासी लूणाराम,किरमसरिया खुर्द निवासी भोमाराम एवं ढाणा मोहल्ला निवासी भंवरलाल ने भी तिंवरी और मथानिया की शाखाओं में रुपए निवेश के नाम पर जमा करवाए थे। जो परिवक्वता पूरी होने के बावजूद नहीं लौटाए गए। वर्ष 2018 से लेेकर 23 तक के लिए निवेश किया गया था।
ये भी पढ़ें- बेजुबान पंछियों को बचाने के लिए प्रमुख पार्कों में परिंडे लगाने का अभियान
माता का थान
माता का थान पुलिस के अनुसार गांधी नगर शांति विहार निवासी अर्जुनदेव,सारण नगर बी रोड निवासी पुखराज एवं कीर्ति नगर निवासी महिपाल गोयल ने भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज कराए हैं। जिसमें राशि परिवक्व होने के बावजूद नहीं दी गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
