जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारस मेगा वैकसीनेशन शिविर में चिकित्सा विभाग का सहयोग करते हुए शिविर लगाया गया। परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा विभाग ने जिले में एक दिन में 3 लाख से ऊपर वैकसीनेशन कर आमजन को लाभान्वित किया। इसमें भारत विकास परिषद ने 15 वें वैकसीनेशन शिविर का आयोजन 19 ई चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के मोहल्ला विकास समिति पार्क, लाल सिंह कॉलोनी स्थित सामुदायिक हाल में किया जिसमें 460 लोगों को प्रथम तथा द्वितीय डोज कोविशिल्ड तथा कोवैक्सीन की लगाई गई।

शिविर में एएनएम राधा-किशन, कोमल अरोड़ा तथा शिव ने वैक्सीन लगाई। शिविर में परिषद से अनिल गोयल, जेपी शर्मा, आरके भूतड़ा लोकेश कुमार मित्तल, डॉ प्रभात माथुर, किशन दास बिडला, सुरेश चन्द्र भूतड़ा, डॉ हस्तीमल आर्य, अजय माथुर, राजेन्द्र माथुर, पुखराज अग्रवाल, अरुण प्रजापत, महादेव सोलंकी, झूमर लाल पालीवाल, लक्ष्मण सोनी, रमेश नाथ माथुर और कन्दर्प माथुर ने सेवायें दी। परिषद द्वारा संचालित,निःशुल्क, एम्बयूलैन्स सेवा, जसराज जोशी द्वारा दी गई।

ये भी पढें – आईआईटी में चोरों ने लगाई सेंध, स्टोर रूम से हजारों का इलेक्ट्रीकल सामान पार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews