मारवाड़ जंक्शन रेलवे कोर्ट कैंप में 132 प्रकरणों का निस्तारण

रेलवे मजिस्ट्रेट ने जांची व्यवस्थाएं

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।मारवाड़ जंक्शन रेलवे कोर्ट कैंप में 132 प्रकरणों का निस्तारण। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(रेलवे) परिणय जोशी ने शुक्रवार को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित कोर्ट कैंप में विभिन्न 132 प्रकरणों का निस्तारण किया।

इसे भी पढ़ें – सूरसागर विधानसभा के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष ने जताया आभार

रेलवे मजिस्ट्रेट ने इस दौरान मारवाड़ जंक्शन,पाली,जंवाई बांध,सोजत इत्यादि क्षेत्रों के पक्षकारान से जुड़े 132 प्रकरणों की सुनवाई के पश्चात निस्तारण किया। बाद में उन्होंने मजिस्ट्रेट फ्लाइंग स्क्वॉयड के सीटी आई शेरसिंह पंवार,राजेश शर्मा,कोर्ट स्टाफ मनीष काकड़ा,पृथ्वीराज मीणा तथा वरिष्ठ लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह के साथ मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्थित खानपान स्टॉल,टिकटघर व सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची।

इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक मदनलाल,स्टेशन मैनेजर आरके धवन,फालना आरपीएफ के सांवरमल,पाली आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक रामलाल गुर्जर,जीआरपी थाना प्रभारी प्रह्लाद राम वह कांस्टेबल बीरबल व भवानी सिंह भी उपस्थित थे।