भगत की कोठी से आज अंतिम बार चलेगी सर एम विश्वेश्वरैया स्पेशल ट्रेन
- आठ ट्रिप के लिए संचालित की गई स्पेशल ट्रेन से मिली यात्रियों को सुविधा
जोधपुर(डीडीन्यूज),भगत की कोठी से आज अंतिम बार चलेगी सर एम विश्वेश्वरैया स्पेशल ट्रेन। ग्रीष्मावकाश के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा प्रारंभ की गई भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस वीकली एसी स्पेशल ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से सोमवार को अंतिम बार प्रस्थान करेगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 06558, भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 26 मई सोमवार को भगत की कोठी से रात्रि 11.10 बजे रवाना होकर बुधवार अपराह्न 4.45 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस(बेंगलुरु)पहुंच जाएगी।
श्रमिकों ने समझा सुरक्षा,स्वस्थ्य और स्वच्छता का महत्व
उल्लेखनीय है कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा इस ट्रेन का 8 ट्रिप के लिए 5 अप्रेल से संचालन प्रारंभ किया गया था। ट्रेन अंतिम बार सोमवार को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होकर समदड़ी-जालोर-भीलड़ी के रास्ते सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस(बेंगलुरु)जाएगी।