तीर्थ यात्रा कर लौटे 101 वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत

जोधपुर(डीडीन्यूज),तीर्थ यात्रा कर लौटे 101 वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत।सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी सिंधु महिला मंडल सिंधुमहल द्वारा सिंधी समाज के 65 वर्ष से लेकर 75 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के लिए जोधपुर से हरिद्वार और हरिद्वार से ऋषिकेश और देहरादून देवभूमि के लिए पांच दिवसीय निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई गई।

इसे भी पढ़ें – महिला दिवस पर अस्पतालों में लगाए कैंप

इन तीर्थ यात्रियों ने कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के बाद बड़े हर्षोल्लास के साथ वापस लौटने पर परिजनों और दोस्तों ने भव्य स्वागत किया। सिंधु महल के अध्यक्ष कन्हैयालाल टेवानी और उपाध्यक्ष दिनेश बंबानी ने बताया कि इस मौके पर अज्ञात अस्थिया गंगा में प्रवाहित की गई। सन्ध्या आरती से पहले झुलेलाल भगवान का बहिराना किया गया।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए भ्रमण यात्रा किराए और खाने पीने और रहने की सभी व्यवस्था पूर्णतया निःशुल्क संचालित की गई। इसके लिए सभी तीर्थ यात्रा करने वाले बुजूर्गो ने आयोजकों का आभार प्रकट किया।संयोजक राजकुमार परमानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों का तीर्थ यात्रा कर वापस लौटने पर सभी तीर्थ यार्थियों का सम्मान सोमवार 10 मार्च को शाम 5:30 बजे सिंधु महल के प्रांगण में किया जाएगा।तत्पश्चात बहराना साहब का आयोजन किया जाएगा।