हथियार,अवैध शराब और खाईवाल पकड़े
माइनर एक्ट में पुलिस का अभियान
जोधपुर,हथियार,अवैध शराब और खाईवाल पकड़े।कमिश्ररेट पुलिस ने गुरुवार को माइनर एक्ट में कार्रवाई करते हुए हथियार,अवैध शराब बरामद किए जाने के साथ जुआरियों को पकड़ा है।
रातानाडा थाने के हैड कांस्टेबल सुभाष सिंह ने सेनापति भवन के पास धारदार हथियार लेकर घूम रहे रातानाडा इस्ट पटेल नगर गणेशपुरा निवासी कैलाश प्रजापत को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया।
मंडोर थाने के एसआई मांगीलाल ने मंडोर चौराहा के पास लखन पुत्र कानाराम ओड,एएसआई ओम प्रकाश ने गोकुल की प्याऊ के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे महावीर नट को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की।
महामंदिर थाने के एएसआई सुरेशचन्द ने फूलेराव रेलवे क्रॉसिंग के पास गुब्बाखाई कर रहे शोयब, थाने के एएसआई बाबूलाल ने महामंदिर फाटक के पास गुब्बाखाई कर रहे युनुस,एएसआई भंवराराम ने रसाला रोड पुल के नीचे बालाजी मंदिर के पास गुब्बाखाई कर वीरेन्द्र को पकड़ा।