राजस्थान युवा बोर्ड की पहल

जोधपुर, राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राज्य के युवाओं को प्रेरणा देने के लिए राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जोधपुर जिले के युवाओं की यह वेबिनार राजीव गांधी सेवा केन्द्र में एडीएम सिटी सत्यवीर यादव की उपस्थिति में आयोजित की गई।

जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि वक्ता परेष कुमार, समाजसेवी ने युवाओं को अपनी व्यक्तिगत जीवनी को बतलाकर युवाओं को प्रेरित किया।

उन्होने अपने मित्र यूट्यूमर्स का उदाहरण देते हुए कहा कि युवाओं को अपने जीवन में भीड़ से अलग कुछ नई सोच व सृजनात्मक कार्य करने चाहिये।

युवा अभिप्रेरक नितिन कुमार ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि युवा अपने भीतर झांक कर प्रश्न करें कि आप क्या बनना चाहते हैं और अपने लक्ष्य को उसी पर केंद्रित कर आगे बढना चाहिये।

धर्मवीर कटवा ने नशा मुक्ति पर युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि नकारात्मकता व आजादी से ही युवा अपने भाग्य की रचना कर सकता है। बताया कि अपराध की पहली सीढी नशा है।

रामदयाल सैन राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता व समाजसेवी ने युवाओं को जीरो बजटिंग व कौशल शिक्षा की जानकारी देते हुए युवाओं को प्रेरित किया।

वेबिनार में नेहरू युवा केन्द्र, एडीएम, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट एवं गाईड के 32 युवाओं ने भाग लिया।