माइंड कोच अमृता एस दुदिया एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

जोधपुर, राजस्थान के न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देने वाली जोधपुर की माइंड कोच अमृता एस दुदिया को उल्लेखनीय सेवाओं को ध्यान में रखकर देश की राजधानी दिल्ली में नेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड से नवाजा गया।

ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने यह पुरस्कार देकर अमृता एस दुदिया को सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में लोकसभा सदस्य उदित राज के अलावा राजस्थान सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश बैरवा ने भी शिरकत की।

mind-coach-amrita-s-dudia-honored-with-excellence-award

इस कार्यक्रम में देश भर के अलग-अलग राज्यों से अलग क्षेत्र में विशेषता हासिल प्रतिभाओं ने शिरकत की।गौरतलब है कि अमृता एस दुदिया लंबे समय से माइंड कोच के रूप में सेवाएं देते हुए महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है।

वे कई तरह के रिसर्च करने के अलावा कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर अपनी सेवाएं दे रही हैं। ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप में अमृता ने सेल्फ एंड लीडरशिप पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *