सडक़ हादसे में घायल युवक की मौत
जोधपुर,शहर के बासनी द्वितीय चरण औद्योगिक क्षेत्र में पानी टैंकर की टक्कर से घायल हुए युवक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। घटना 19 अप्रेल को हुई थी। बासनी पुलिस ने मृतक के भाई की तरफ से पानी टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
बासनी पुलिस ने बताया कि बिहारी कॉलोनी निवासी दीपांकर पुत्र राजकिशोर साहनी ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसका भाई दीपक 19 अप्रैल को बासनी स्थित डिजाइन इंडिया शो रूम के सामने से निकल रहा था। तब एक पानी के टैंकर चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच रविवार को मौत हो गई। बासनी पुलिस ने अब मामले में जांच आरंभ की है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
